Kareena kapoor khan Weight loss Secrets Many People Dont Know (Hindi)

 Kareena Weight loss Tips |Secrets and Much More…

 Kareena kapoor khan weight loss secrets wth tips

 करीना कैसे वजन कम करती है

 




 

अक्सर इंटरनेट पर यह सर्च हुआ है कि बॉलीवुड actress करीना कैसे अपना वजन कम करती है . करीना ने  बताया कि उन्हें अपने नूट्रिशनिस्ट से खाने के बारे में सलाह लेनी पड़ती  है | उन्होंने बताया कि वो रोजाना कुछ  तरीको को अपनाती है जिससे वह फिट रहती है .

 

 

 

करीना (Kareena kapoor khan) संयम से खाना खाती है . संयम से खाने से करीना का यह मतलब है कि हमें सोच समज कर संयम से खाने को खाना चाहिए .हमें यह दयान देना चाहिए कि हम क्या खा रहे है और हमें यह कितनी मात्रा में खाना है . करीना अपने आप को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करती है ।और डाइट फ़ूड खाती है . करीना के मुताबिक 20 से 30 मिनट वॉकिंग या फिर ट्रेडमिल पर चलकर भी आपको वजन काम करने में बहुत मदद मिल सकती है. इससे आपकी बॉडी की स्ट्रेंट भी बढ़ती है.

 

Kareena Kapoor Weight Secrets Explained :

kareena kapoor yoga 2017 for weight loss

दिसंबर में बेटे को जनम देने के बाद करीना ने अपने आप को पहले जैसे फिट करने के लिए योग का सहारा लिया है लेकिन इस बात से काफी लोग अंजान है कि वह योग के साथ-साथ बॉक्सिंग का भी सहारा लेते नजर अा रही हैं।ऐसे ही कुछ तरीको से करीना ने सालो से अपने आप को जीरो फिगर में रखा है .





Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *