ये है पंजाब की सबसे खूबसूरत मॉडल,देखिये तस्वीरें

पंजाबी एक्ट्रेस खुशी गढ़वी फोटो
             पंजाबी एक्ट्रेस खुशी गढ़वी फोटो

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में आपको पंजाब की एक बेहद मशहूर और खूबसूरत मॉडल के बारे में बताने वाले है .इस मॉडल के हॉट और क्यूट लुक का हर कोई दीवाना हैं और इन्हे लाखो लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते है . तो चलिए बिना समय व्यर्थ करते हुए इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और जानते हैं इस मॉडल के बारे में.

ये है पंजाब की सबसे खूबसूरत मॉडल खुशी गढ़वी
ये है पंजाब की सबसे खूबसूरत मॉडल खुशी गढ़वी

आज हम जिस खूबसूरत मॉडल की बात कर रहे हैं उसका नाम खुशी गढ़वी है. खुशी गढ़वी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है और क्या आपको पता है खुशी को कई बार उनके हॉट अंदाज़ के कारण एक्ट्रेस सनी लीओन के साथ जोड़ा जाता है.खुशी सोशल मीडिया में से इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है. इसी कारण खुशी के फॉलोवर्स की संख्या आज लाखों में है.

खुशी गढ़वी हॉट पंजाबी एक्ट्रेस
                                                                खुशी गढ़वी पंजाबी एक्ट्रेस

खुशी गढ़वी एक सुंदर पंजाबी मॉडल और अभिनेत्री है. ख़ुशी का जन्म 29 अप्रैल,1990 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था.ख़ुशी ने शुरुवात में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था.ख़ुशी को डिंपल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है.उसके बाद ख़ुशी को पंजाबी गीतों में काम करने का मौका मिला. ख़ुशी ने 2016 में अपने पहले पंजाबी गीत में काम किया. इस गीत का नाम ‘इलज़ाम’ था जिसे सरडूल सिकंदर ने गाया था. इस गीत को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर काफी सराहा गया था.इस गीत के बाद से ही ख़ुशी काफी प्रसिद्ध हो गई थी.

खुशी इस वक्त मोडलिंग में भी काफी अच्छा काम रही है .मॉडलिंग के इलावा खुशी को सिंगिंग का भी काफी शौक है. इसी वजह से खुशी आज पंजाबी गाने भी गा रही है. खुशी अपनी खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड में भीकाफी चर्चा में रही है.
इस गीत के बाद ख़ुशी ने कमल खान द्वारा निर्माणित रोमांटिक पंजाबी गीत ‘दो नैन’ में काम किया.इसके बाद ख़ुशी ने टॉलीवुड सिनेमा में एंट्री की.उन्होंने एक फिल्म में काम किया, इस फिल्म का नाम था – ‘लव इज जहर’.

 


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “ये है पंजाब की सबसे खूबसूरत मॉडल,देखिये तस्वीरें”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *